रोहित पुरोहित: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'पोरस' जैसे लोकप्रिय टीवी शोज में काम कर चुके अभिनेता रोहित पुरोहित जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी शीना बजाज गर्भवती हैं और उनका नौंवा महीना चल रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित ने बताया कि काम के कारण वह अपनी प्रेग्नेंट पत्नी से दूर हैं। उन्हें इस बात का बहुत अफसोस है कि जिस समय उनकी पत्नी को सबसे ज्यादा समर्थन की आवश्यकता है, उस समय वह उनसे दूर रह रहे हैं।
काम की जिम्मेदारियों का बोझ
रोहित ने इंटरव्यू में कहा, 'जब शीना ने गर्भधारण किया, तब मेरे पास काम का काफी दबाव था। मेरे पास केवल 6 या 7 घंटे होते थे, जिसमें मुझे सोना और जिम भी करना होता था। शीना अकेली रह गई थीं। इसलिए मैंने अपनी मां को जयपुर से बुलाया और शीना के माता-पिता को भी उसी बिल्डिंग में शिफ्ट कराया। मैं अपने काम को नजरअंदाज नहीं कर सकता था, इसलिए वह अकेले प्रेग्नेंसी की चुनौतियों का सामना कर रही हैं। मुझे इस बात का बहुत गिल्ट है।'
You may also like
सरपंच और दलाल 12 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए
एशिया कप से बाहर हुआ तो PCB को लगेगा बड़ा झटका, झेलना पड़ सकता है 100 से ज्यादा करोड़ का नुकसान
अब से टोल टैक्स देना` बंद! फ्री पास ऐसे बनवाएं, फिर टोल पर पैसे नहीं देने पड़ेंगे
18 सितंबर को फलोदी होकर चलेगी बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस
ATM से पैसे निकालने वाले` हो जाएं सावधान इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान